Trending

दमोह में साल का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, इतने डिग्री पहुंचा तापमान

Damoh Today Weather News: मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) में ज़िले में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है मंगलवार को इस साल का सबसे अधिक तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया जो गर्मी के मौसम (Weather) का अभी तक सबसे अधिक तापमान हैं। सुबह से ही तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया था। दोपहर को मानो सूरज से आग बरस रही थी। इसके साथ ही गर्म हवाएं भी चल रहीं थी।

damoh today wether news.webp

पिछले दिनों हुई बारिश (Rain) के बाद भले ही मौसम में कुछ ठंडक आई हो, लेकिन अब तापमान (Temperature) में बढ़ोतरी होती जा रही है। बिना कूलर और एसी के रहना संभव नहीं हो पा रहा है। वैसे तो फरवरी के अंत तक गर्मी का मौसम शुरू हो जाता था और मार्च के महीने में तेज लपटें चलने लगती थीं। लेकिन इस बार मौसम बदलने के कारण वर्षा हुई और ओले गिरे, जिससे ठंड भी बार-बार वापस आई। लेकिन अब लगता है कि गर्मी अपने स्वरूप में वापस आ चुकी है।

Back to top button