Sagar News : सागर ज़िले के बहेरिया (Baheriya Sahni Village in Sagar) में चल रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar dham sarkar katha) की कथा के तीसरे दिन दिव्य दरबार लगाया गया, इस दरबार में दो लाख से ज्यादा भक्तो की भीड़ आई, जिसमें उन्होंने 25 से ज्यादा लोगों की अर्जियां स्वीकार करते हुए बालाजी महाराज की प्रेरणा से इनके पर्चे लिखे.
दिल्ली से आई एक महिला ने दरबार में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra krishna Shastri) के सामने पहुंची तो उन्होंने कहा कि वह 8 प्रश्न लेकर उनके पास आई हैं, जिनमें से 3 कोई भी प्रश्न पूछ सकती हैं, इसके बाद महिला ने प्रश्न पूछे. महिला अपने पति की मौत का रहस्य जानने के लिए दिव्य दरबार में अर्जी लगा कर पहुंची थी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को उसने बताया कि वह बात करने के लिए बेटी के ससुराल गए थे.
वहां पर बेटी और उसकी सास के बीच क्लेश हो गया, जिसकी वजह से उसके पति को हार्ट अटैक उठा. सांस रुक गई. शरीर नीला पड़ गया और उनकी मृत्यु हो गई. इसके बाद महिला ने पूछा तो क्या बेटी को उस घर में रहना चाहिए. इस सवाल के जवाब पर पीठाधीश्वर ने कहा कि बेटी को उसी घर में रहना चाहिए. दूसरी शादी नहीं करना चाहिए.
इस दिव्य दरबार में छोटी बच्ची से लेकर बड़े बुजुर्गों तक का नंबर आया. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पर्चा बनाना तो माध्यम है. बल्कि बागेश्वर धाम से सभी को जोड़ना है. जिनका पर्चा नहीं बना है, वह यह नहीं सोचे कि भगवान उनसे प्रसन्न नहीं हैं या नाराज है. उन्हें और ज्यादा भक्ति करने की जरूरत है.
आपको बता दें कि यहां पर लाखों की तादाद में लोग पहुंच गए थे. आगे बैठने के लिए रात से ही लोगों ने डेरा जमा लिया था. सुबह 8:00 बजे ही पूरा पंडाल भर गया था. इसके बाद पहुंचने वाले लोगों को पंडाल के बाहर ही बैठना पड़ा. कई लोग वाहनों पर खड़े होकर दिव्य दरबार को दूर से देखते नज़र आए. 12:00 बजे शुरू हुआ दिव्य दरबार दोपहर 3:00 बजे तक चला।