दमोह में मजदूर को मकान की खुदाई में मिले चांदी के सिक्के डर के मारे रात में नहीं आई नींद,सुबह थाने पहुंचा

Damoh Today News : दमोह के असाटी वार्ड में मकान के कॉलम खड़े करने के लिए गड्ढे खोदते समय एक मजदूर (worker found silver coin) को सैकड़ों की संख्या में ब्रिटिशकालीन चांदी (british silver coin) के सिक्के मिले हैं। कोतवाली टीआई विजय राजपूत ने बताया कि बड़ापुरा निवासी मजदूर हल्ले पिता गोविंद प्रसाद अहिरवार (26) ने बताया कि वह असाटी वार्ड में मकान मालिक मीनाक्षी उपाध्याय के मकान निर्माण के लिए कॉलम खड़े करने के लिए गड्ढे खोद रहा था। इसी दौरान पहले उसे कुछ सिक्के मिले। उसने ज्यादा खुदाई की तो बड़ी संख्या में प्राचीन सिक्के मिल गए। पहले तो वो सिक्के लेकर घर चला गया और किसी को कुछ बताए बिना ही रख लिए, लेकिन उसे डर लगने लगा इसलिए वह कोतवाली पहुंचा और टीआई को सभी सिक्के सौंप दिए।

ब्रिटिश काल के ये सिक्के :

पुलिस ने सिक्कों को जब्त कर जिस जगह पर सिक्के मिले थे उसका निरीक्षण करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। जो सिक्के मजदूर ने पुलिस को सौंपे हैं उनकी संख्या 240 है जो कि ब्रिटिश काल के हैं इन पर रानी विक्टोरिया का जिक्र है। जानकारो के मुताबिक़ रानी विक्टोरिया के समय के इन सिक्कों की वर्तमान में कीमत 800-100 रुपए प्रति सिक्का है। इस हिसाब से इन सिक्कों की कीमत दो लाख रुपए के आसपास होनी चाहिए। वहीं इस मामले में जब मीडिया में खबरें समने आईं तब कहीं जाकर मकान मालिक मीनाक्षी उपाध्याय को खुदाई के दौरान सिक्के मिलने का पता चला है।

Exit mobile version