मध्य प्रदेश में बढ़े देशी और अंग्रेजी शराब के दाम शिवराज सरकार ने लिया बड़ा फैसला।

Liquor Price HIke in MP :  मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी आबकारी नीति के तहत फैसला लेते हुए के शराब प्रेमियों को बड़ा झटका दिया हैं। शिवराज सरकार ने राज्य भर में अपने शाराब की कीमतों में बड़ा इजाफा किया हैं। सरकार की ओर से मिली जानकारी अनुसार प्रदेश के आबकारी विभाग ने प्रदेश भर में अंग्रेजी शराब की कीमतों में 14 प्रतिशत तो वही देसी शराब के दाम में 10 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी हैं।

देशी और विदेशी शराब के दामों में हुआ इज़ाफा

प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि देसी प्लेन का क्वार्टर अब 57 रुपये से बढ़कर 65 रुपये और मसाला 81 रुपये से बढ़कर 90 रुपये का हो गया है. इसी तरह अंग्रेजी शराब के रेट पांच से 10 फीसदी के बीच में बढ़ गया हैं। पुराना स्टॉक होने की वजह से अभी भी कई शराब की दुकानों पर पुराने रेट पर ही शराब मिल रही है। जबकि कुछ दुकानों पर बढ़े हुए रेट पर शराब मिलने लगी है.तीन महीने का स्टॉक जारी होने के कारण अभी बॉटलों पर पुराना एमआरपी ही लगा हुआ है. इसी वजह से कई दुकानों पर ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद भी हो रहा है नए रेट लेने के लिए दुकानदार नई एमआरपी की चिट लगाकर नया स्टॉक आने तक बढ़े हुए रेट पर भी शराब बेच सकते हैं।

मध्य प्रदेश लागू हुई नई आबकारी नीति :

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब के खिलाफ लंबा अभियान चलाया. इसका परिणाम यह हुआ कि प्रदेश की नई आबकारी नीति 2023-24 में शराब दुकानों पर बैठकर शराब पीने पर पाबंदी लगा दी गई. इसके साथ ही प्रदेश में चल रहे सभी अहातों को बंद कर दिया गया. इसके अलावा धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं, गर्ल्स स्कूल, गर्ल्स कॉलेज, हॉस्टल से 100 मीटर के दायरे में शराब दुकानों का संचालन बंद कर दिया गया है. पहले यह सीमा 50 मीटर की ही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button