दमोह में CBI अफसर बनकर फोन पर युवती से ठगी विदेश से कोरियर आने का दिया झांसा

Damoh Today News: दमोह में सीबीआई अफसर (CBI officer) बनकर और व्हाट्सएप (WhatsApp) पर अपना सीबीआई (CBI) का आईकार्ड भेजकर एक युवती को धमकाने और उससे ठगी करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह जिले के हिंडोरिया (Hindoria) बांदकपुर चोकी के रियाना गांव निवासी ज्योति ठाकुर को फोनपर एक वीडियो काॅल आई थी। इसमें पहले कोरियर आने और वीडियो काॅल में उस कोरियर में ज्वेलरी, एपल का मोबाइल और डाॅलर दिखाकर बताया गया कि यह आपके नाम से आया है। इसकी कस्टम ड्यूटी 18 हजार रुपए जमा कर इसे चुकाना है। ज्योति ने बताया कि उसने कहीं से कोई भू सामान नहीं मंगाया है तो युवक बाद खुद को सीबीआई अफसर बनकर धमकाने लगा। उसने कहा कि कोरियर आपके नाम से ही आया है। यदि इसे नहीं छुड़ाया तो आपके पिता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डर के कारण युवती ने 6 हजार ट्रांसफर कर दिए:

पीड़ित ज्योति ठाकुर ने बांदकपुर पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति पहले कोरियर का एजेंट बनकर बात कर रहा था, बाद में खुद को सीबीआई अफसर बताने लगा। जब ज्योति ने सवाल-जवाब किए तो उसने व्हाट्सएप पर अपना सीबीआई का आई कार्ड भेजा, जिसमें वह सीबीआई अफसर बता रहा है। इधर सामने वाले ने बताया कि यदि वह पैसे नहीं जमा करेगी तो उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके डर के कारण उसने 6 हजार रुपए बताए गए अकाउंट पर ट्रांसफर कर दिए। अब फिर दोबारा फोन कर 12 हजार रुपए और मांग रहा है। फिलहाल पुलिस ने ज्योति से मोबाइल नंबर लेकर सर्विलांस पर डाला है।

Exit mobile version