दमोह में गोकशी के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, दो समुदाय में हुई मारपीट, स्थिति संभालने बुलाई कई थानों की पुलिस

Damoh Today News: मध्य प्रदेश के दमोह में लगातार गौ कशी गौ तस्करी (Cow smuggling) के मामले सामने आ रहे इसी दरम्यान बुधवार रात को दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. जिसके बाद रेलवे स्टेशन के पास रातभर हंगामा चलता रहा. हालात इतने बिगड़े की कई थानों से पुलिस बुलानी पड़ी. यहां दो समुदाय के लोगों के बीच मारपीट की भी खबर है. वहीं, हिंदूवादी संगठनों (Hindu Organisation) का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से शहर में गोकशी (Cow slaughter) का काम चल रहा है।
दोनों तरफ से हुई धार्मिक नारेबाजी:
बताया जा रहा है कि दमोह (Damoh) रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोग एक गाय को जबरन ले जा रहे थे जिसे देखकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका. इस दौरान पहले दोनों पक्षों के बीच बहस हुई है और फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी. इसके बाद दोनों तरफों से धार्मिक नारेबाजी (Religious Sloganeering) होने लगी. मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने कोतवाली थाने के बाहर तो कुछ लोगों ने थाना परिसर के अंदर जाकर हंगामा किया है. ऐसी स्थिति को देखते हुए जिलेभर से पुलिस बुलाई गई और नूलकर मैदान में उतारी गई. बुधवार शाम में शुरू हुआ हंगामा रातभर चलता रहा।

हिंदूवादी संगठन ने दी हैं चेतावनी:
वहीं हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस की ही मिलीभगत के कारण शहर में गो तस्करी गोकशी (Cow slaughter) का काम चल रहा है. इलाके में कसाई गुंडागर्दी कर रहे हैं. इतना ही नहीं हिंदूवादी संगठन के लोगों ने सरकार और प्रशासन को भी चेतावनी दी है कि यदि कसाइयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आगे हालात और बिगड़ेंगे. उधर, इस मामले में पुलिस का भी बयान सामने आया है. जिले के एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह ने दो पक्षों के बीच विवाद की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।