दमोह में चुनावी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल मे किया गया भर्ती।

Damoh Today News : दमोह में अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है ऐसा लगता है, मानो अपराधियों में पुलिस का खौफ ही नहीं रहा हैं, अपराधी लॉ एंड ऑर्डर को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला दमोह देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरिया बायपास मुश्की बाबा के समीप का यहां एक युवक को गुरुवार रात गोली मारकर घायल कर दिया गया।
युवक की पीठ पर मारी गोली :
घटना की वजह चुनावी रंजिश होना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सागर नाका चौकी पुलिस पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है, घायल शैलेंद्र अवस्थी निवासी असाटी वार्ड दमोह ने बताया है कि वह किसी काम से मुश्की बाबा मंदिर के समीप गया था, तभी मौके पर मौजूद बृजेश पटेल, राजेश पटेल निवासी सिमरिया पहुंचे और उन्होंने गोली चला दी आपको बता दें कि गोली युवक के पीठ की तरफ लगी है।
चुनावी रंजिश के चलते मारी गोली :
घायल शैलेंद्र के बड़े भाई का बताया कि करीब 2 साल पहले से आरोपियों से चुनावी रंजिश चल रही थी, तभी से वह घटना को अंजाम देने कि फिराक में थे। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।