Trending

दमोह पुलिस ने पकड़ा आइपीएल का सट्टा, सटोरिया किया गिरफ्तार।

Damoh Today News : दमोह ज़िले में इन दिनों आईपीएल टूर्नामेंट (ipl 2223) पर लोग जमकर सट्टा लगा रहें हैं आईपीएल सट्टा (iplsatta) ने विगत दिनों में कई युवाओं को खुदकुशी (ipl suside) करने के लिए मजबूर किया है। पुलिस भी दिन-रात सटोरियों को पकड़ने के लिए लगातार मेहनत कर रही है। इसी मेहनत के चलते पुलिस ने हजारो रुपए का आईपीएल सट्टा पकड़ कर सट्टा खेलने वालों के जहिन में दहशत का माहोल पैदा किया।

दमोह पुलिस (damoh sp) अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा आईपीएल क्रिकेट सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान के तहत एएसपी शिव कुमार सिंह, हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को आईपीएल क्रिकेट सट्टा में लिप्त ओंकार नामदेव निवासी रामगोपाल जी वार्ड हटा के विरूद्ध आईपीएल सट्टा खेलते हुये पाये जाने पर अपराध क्रमांक 206/23 धारा चार क सट्टा एक्ट पंजीबध्द किया गया है। आरोपित ओंकार से एक मोबाईल फोन एवं 1660 रूपये नकद कुल कीमतन 16 हजार 660 रूपये जप्त किये गये।

ज्ञात हो कि दो दिवस पूर्व 27 अप्रैल को ही हटा निवासी डब्बू उर्फ नरेंद्र साहू को पुलिस द्वारा आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलते रंगे हाथो पकड़ा था जिससे 1660 रुपये नकद कुल कीमत न 16 हजार 660 रुपये जब्त किये गए वहीं आइपीएल सट्टा खिलाने की एजेंट आइडी होने की पुष्टि हुई थी , जिसके द्वारा पूछताछ पर उक्त आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलने के लिये आईडी आजाद उर्फ माजिद खान निवासी संजय वार्ड हटा से लेना बताया था।

आजाद खान को पुलिस द्वारा चैक करने पर उसके मोबाईल से आईपीएल सट्टा खिलाने की एंजेट आईडी होने की पुष्टि हुई थी। जिससे आरोपित डब्बू उर्फ नरेंद्र साहू, आजाद उर्फ माजिद खान के विरूध्द अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित डब्बू एवं आजाद खान से पांच हजार 140 रूपये एवं दो एंड्रायड मोबाईल फोन कीमत 35 हजार रूपये कुल कीमत 41 हजार 140 रूपये के जप्त किये गये थे।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हटा टीआई मनीष मिश्रा के नेतृत्व में सउनि रामकुमार ठाकुर, प्रआर महेंद्र रैकवार, प्रआर सौरभ टण्डन, राकेश अठ्या, आर गौरव मिश्रा, नीरज नामदेव, मनीष पटैल, सतेन्द्र राजपूत, पवन पटेल, मुजीब खान, रत्नेश तिवारी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button