Trending

दमोह : गोकशी विवाद में एक दर्जन से अधिक लोगों पर बलवा का मुकदमा दर्ज, एक की हुई गिरफ्तारी पुलिस से आरोपी को छुड़ाने की कोशिश

Damoh Today News : दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार की रात गोकशी (cow slaughter in damoh) को लेकर उपजे विवाद में दो समुदाय एक दूसरे के आमने-सामने आ गए जिससे दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक जमकर नारेबाजी होती रही जिसके बाद क्षेत्र में तनाव के हालात बन गए। वहीं इस पूरे मामले में दमोह ( damoh police) कोतवाली पुलिस ने करीब एक दर्जन आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 294, 506, 147 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

टीआइ विजय सिंह राजपूत ने बताया है कि आरोपी बाबू कसाई, गुफरान सहित 12 के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ है। इनमें आरोपी गुफरान को पकड़ लिया गया एवं अन्य आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही है। घटना की रिपोर्ट आकाश रैकवार पिता महेश रैकवार के द्वारा दर्ज कराई गई है। आपको दें कि यह विवाद दमोह स्टेशन चौराहा के समीप से शुरू हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे थे। कोतवाली में दोनों पक्षों की ओर से लोगों कीसंख्या अधिक हो गई थी और विवाद ने तूल पकड़ लिया मामले की गंभीरता को देखते हुए कीर्ति स्तंभ पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

पुलिस से आरोपियों को छुड़ाने का हुआ प्रयास :

कोतवाली चौराहा से लोगों की भीड़ हटाए जाने के बाद पुलिस ने चमन तिराहा के समीप से एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन इसे छुड़वाने के लिए काफी संख्या लोग एकत्र हो गए। इसी बीच पुलिस को गाड़ी का कांच फूट गया। इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि भीड़ अधिक होने की वजह से किसी के हाथ की ठोकर लगने की वजह से गाडी के गेट का कांच फूटा गया है।

हिंदु संगठनों ने सरकार और प्रशासन पर लगाए आरोप :

हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया कि बुधवार कि रात स्टेशन चौराहा के समीप कुछ कसाइयों द्वारा गोवंश को उठाया जा रहा था और जब उनके द्वारा उन्हें रोका गया तो वे गुंडागर्दी ओर मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद जब संगठन के कार्यकर्ता मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई। उधर दमोह हिंदू युवा वाहिनी (hindu yuva vahini damoh) के जिला संयोजक विक्की गुप्ता ने बताया कि शहर में कुछ दिनों से लगातार गोतस्करी, गोकशी के मामले सामने आ रहे हैं, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस मामले में पुलिस ने कसाई मंडी से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sweet bonanza demoTürkiye Escort, Escort Bayanmarmaris escortDemo slot oynaBahçeşehir escortgüneşli escort bayanizmir escortizmir escortmaltepe escortBursa Escortcasino sitelerideneme bonusu veren sitelerSütunlar güncellendi.
DeselerMasal OkuMasallar OkuEtimesgut evden eve nakliyatantalya haberNasrettin Hoca FıkralarıMasallarMasallartuzla evden eve nakliyatSütunlar güncellendi.