जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी ज़मीन के नीचे छुपे चार आतंकियों को सेना ने किया ढेर
जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों को आज एक बड़ी कामयाबी मिली. अनंतनाग में हुए एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर और हिज्बुल के चार आतंकियों को मार गिराया,मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने ज़मीन के नीचे एक ठिकाने को भी उड़ा दिया, जिसमें यह आतंकी छिपे बैठे थे.
यह ख़ास ऑपरेशन देर रात एक ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर अनंतनाग के दयालगाम इलाके के वतरू गांव में शुरू किया गया, जिसमें सेना, (सीआरपीएफ) और (जम्मू-कश्मीर पुलिस)
की टीम भी शामिल थी।
ऑपरेशन शुरू करने से पहले पूरे इलाक़े में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई, लेकिन रात भर चले अभियान में सुरक्षाबलों को आतंकी ठिकाने को ढूंढने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और लगभग ऑपरेशन खत्म करने की भी नौबत आई. लेकिन फिर रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने इस ठिकाने को ढूंढ लिया, जो ज़मीन के नीचे अड्डा बना था. इसके बाद सुरक्षाबलों और अंदर छिपे आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने ज़मीन के नीचे बने ठिकाने पर ही चारों को ही मार गिराया।
इन सभी के स्थनीय होने की भी पुख्ता ख़बर है. इसी को देखते हुए फिलहाल दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद करने के आदेश दिए गए है साथ ही कई ईलाकों में कड़ी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।