आगामी विधानसभा उपचुनाव निर्वाचन की तैयारी हेतु प्रशिक्षण लिया गया
दमोह। Damoh By Election 2021: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 55-दमोह के आगामी उपचुनाव 2021 के तैयारियों के संबंध में व्हीएसटी (VST) एवं व्हीव्हीटी (VVT) निगरानी टीम के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर ने 04 मार्च को दोपहर 02 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में व्हीएसटी, व्हीव्हीटी एवं शिकायत, अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर टीम का प्रशिक्षण आयोजित किया है।
उन्होंने प्रशिक्षण के लिए जिला कोषालय अधिकारी आर.के. मिश्रा और सहायक लेखा अधिकारी सौरभ सेलट को प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए कहा था।