सेवा समूह संगठन ने किया पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान सहित कोरोना योद्धाओं का सम्मान
दमोह । सेवा समूह संगठन पुराना थाना के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान, एसडीएम दमोह रवीन्द्र चौकसे, तहसीलदार बबीता राठौर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे, नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश अविद्रा, सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा विश्वकर्मा, स्वास्थ्य डॉ वेदांत तिवारी, नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान सहित सहित कोरोना फाइटर्स यथा स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कर्मियों का सम्मान शाल श्रीफल से किया।
एसडीएम रवीन्द्र चौकसे ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि दमोह वासियों के द्वारा प्रशासन को लगातार सहयोग किया जा रहा है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे ने कहा कि यह हमारा सम्मान नहीं हमारे 450 सफाई कर्मी हमारे राजस्व निरीक्षक मुहर्रिर जो कि जरूरतमंदों को घर घर पेंशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं उनका सम्मान है।
समूह से जुड़े युवा एवं पूर्व पार्षद नितिन चौरसिया ने बताया सेवा समूह संगठन पुराना थाना द्वारा पिछले 38 दिनों से लगातार खाने के पैकेट बनाकर जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे हैं, समूह का उद्देश्य यह है कि कोई भी भूखा ना रहे। उन्होने बताया सम्मान का मुख्य उद्देश्य कोरोना के असली फाइटर जो 16 से 18 घंटे तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनका उत्साहवर्धन करने का एक छोटा सा प्रयास हमारे सभी सदस्यों के द्वारा किया गया।