सागर के मालथौन से दमोह आए 35 मजदूरों को जिला प्रशासन ने विवेकानंद काॅलोनी में बने होम क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया !
![]() |
फ़ाइल फोटो |
दमोह। सागर के मालथौन से दमोह पहुंचे 35 मजदूरों को जिला प्रशासन ने विवेकानंद नगर काॅलोनी में बने स्थित होम क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया है। सभी मजदूर पैदल चलकर मालथौन से दमोह आय थे।
![]() |
होम क्वारेंटाइन सेंटर दमोह |
उन्हें दमोह से सीहोरा पड़रिया जाना था। जैसे ही वे मारुताल बायपास पर पहुंचे। वैसे ही जिला प्रशासन और पुलिसवालो ने उन्हें रोक लिया। काफी देर तक पंडाल में बैठाने के बाद सभी मजदूरों को होम क्वारेंटाइन में शिफ्ट करा दिया गया है। जहां पर उनके रहने और खाने का पूरा इंतजाम किया गया है।
यह भी पढ़ें : विदेश से दमोह लोटे 92 लोगों में से 54 का होम क्वारेंटाइन हुआ पूरा, सेंपल की रिपोर्ट आना बाकि!
दमोह से ऋषभ विश्वकर्मा की रिपोर्ट खबरें भेजें rishabh@therealbharat.com
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।