विद्यार्थी परिषद का पंछी बचाओं परिंडा लगाओं एवं सेल्फ़ी विथ परिंडा अभियान निरतंर जारी हैं
दमोह (हिमांशु रैकवार) । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम “स्टूडेंट फ़ॉर डेवलपमेंट” (SFD) द्वारा “पंछी बचाओ परिंडा लगाओं एवं सेल्फी विथ परिंडा अभियान” निरन्तर जारी हैं। जिला एसएफडी प्रमुख नीलेश राठौर ने बताया कि परिषद के आयाम स्टूडेंट फ़ॉर डेवलपमेंट SFD के द्वारा पंछी बचाओं परिंडा लगाओं एवं सेल्फ़ी विथ परिंडा अभियान लगातार चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत भीषड़ गर्मी में पंछियों की प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर घरों की छत ,बॉलकनी ,तथा पेड़ो,आदि पर परिंडा लटकाएं जा रहे हैं।
आज बेलाताल टापू साईं मंदिर के पास पेड़ो पर बड़े ही उत्साह के साथ प्यासे पंछियो की प्यास बुझाने परिंडा लगाए गए। और परिंडे के साथ सेल्फी लेकर अभियान में भागीदारी निभा रहे हैं। जिला सयोंजक शिवेंद्र तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के आयाम एसएफडी के द्वारा पंछी बचाओं परिंडा लगाओं एवं सेल्फ़ी विथ परिंडा अभियान चलाया जा रहा हैं।
जिसमे सभी लोग परिंडा लगा रहे हैं और सेल्फ़ी भेज रहे हैं। सभी लोगो की विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर में सेल्फ़ी लगाई जाएगी। जिसमे प्रमुख रूप से भाग लेने बाले सदस्य हरिओम सोनी, रत्नेश रजक, मोनू मिश्रा, प्रशांत, आदि बड़ी संख्या में सभी अपनी उपस्तिथि दर्ज कर रहे हैं।
दमोह जिले से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
दमोह जिले से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।