युवक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कोराना महामारी में सहायता हेतु रेडक्रॉस सोसायटी दमोह में 5000 रुपये की राशि जमा की
दमोह । वैभव पाल पिता घनश्याम पालीवाल निवासी असाटी वार्ड नं. 02 दमोह द्वारा अपने जन्म दिवस के अवसर पर (Covid 19) महामारी में सहायता हेतु 5000 रुपये (पांच हजार रुपये) की राशि भारतीय रेडकास सोसायटी दमोह में जमा किए गए।
उनके सराहनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर एवं सचिव भारतीय रेडकास सोसायटी दमोह नारायण सिंह ठाकुर द्वारा वैभव पालीवाल को बधाई दी गई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।