मोदी सरकार 2.0 का 7 जुलाई कों होगा विस्तार मध्य प्रदेश में इन 2 नेताओ को किया जाएगा शामिल
नई दिल्ली। (Modi Cabinet Expansion 2021) केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है जल्द ही केंद्र में शामिल नए चहरों का नाम बता दिया जायेगा। मंत्रीमंडल में फेरबदल की वजह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और अगले पांच साल में कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी माना जा रहा है।
मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल में यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) होगा। लेकिन जल्द ही यह सांझा कर दिया जायेगा की मोदी सरकार 2.O में केंद्र में किसको क्या बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, मोदी सरकार 2.0 का पहला विस्तार बुधवार यानि 7 जुलाई को हो सकता है। माना जा रहा है जिन राज्यों में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, उन राज्यों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में तरजीह दी जाएगी। इसके अलावा क्षेत्रीय दलों के नेताओं को मंत्रिपरिषद में शामिल कर एनडीए के कुनबा भी बढ़ाने की तैयारी है।
मोदी मंत्रिमंडल में सहयोगी दलों को मिलेगी जगह:
पीएम मोदी ने पिछले दो दिन कैबिनेट विस्तार को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ लंबी बैठकें की हैं। सूत्रों ने बताया कि ये बैठकें बेहद गोपनीय रही हैं। मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) में सहयोगी दलों को भी जगह मिलेगी, अपना दल की अनुप्रीया पटेल भी मंत्री बन सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मनोज तिवारी भी मंत्री बनाए जा सकते हैं।
एमपी से दो चेहरे:
एमपी से जिन दो नामों को लेकर चर्चा है, उनमें सबसे ऊपर ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम है, जबकि दूसरा नाम राकेश सिंह का है, राकेश सिंह को भी हाई प्रोफाइल मंत्रालय मिलने की संभावना है। वहीं सिंधिया के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें रेल मंत्रालय दिया जा सकता है।तो वहीं महाराष्ट्र से भी एक या दो लोगों को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है, राजस्थान की बात करें, तो यहां से भी एक नेता को मंत्री बनाया जा सकता है।