मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर योजना के तहत 28 मजदूरों को एक-एक हजार रूपये की राशि उनके बैंक खातों में भेजी गई!
![]() |
Damoh district DM – Tarun Rathi |
दमोह (ऋषभ विश्वकर्मा) । दमोह जिले के ऐसे मजदूर, जिन्होंने जिला/राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में अपनी समस्यायें दर्ज कराई हैं, उनसे लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संपर्क कर उनके बैंक खातों की जानकारी ली जा रही है। इसी के तहत दमोह जिले के 28 मजदूरों को मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर योजना 2020 के तहत एक-एक हजार रूपये की राशि उनके बैंक खातों में हस्तातंरित की गई।
कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही संपादित की जा रही है और संबंधितों के आवेदन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
यह भी पढ़ें : दमोह में छिपकर रह रहे, उत्तरप्रदेश और दिल्ली के 10 लोगों को पुलिस ने धरदबोचा पुलिस जांच में जुटी!
आपको मालूम हो की कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश राज्य के ऐसे नागरिक जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं और मुश्किल हालातों में भोजन, दवा इत्यादि का सामना कर रहे हैं, उनके ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर योजना 2020 प्रारंभ की है। इस योजना के अंतर्गत तात्कालिक आवश्यकता के लिए ऐसे मजदूरों को 1000 रूपये की राशि अंतरित करने का प्रावधान किया गया है।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।