मास्क नहीं पहनने वालों से 14 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया
दमोह। कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। एसडीएम दमोह राकेश सिंह मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को 72 ऐसे व्यक्तियों पर जिन्होंने मास्क नहीं लगाई थी उन पर ₹14400 जुर्माना वसूला गया उन्होंने यह भी बताया कि 29 अप्रैल को 33 व्यक्तियों से 66 सो रुपए वसूले गए।
इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलनें वाले सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 21 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें हटा में 12, पथरिया में 04 और तेन्दूखेड़ा में 05 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार खुली जेल संबंधी कार्रवाई तेन्दूखेड़ा में की गई है। यहां पर 06 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 16 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई।