मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कौन है? – MP Vidhansabha Adhyaksh Kon hai?

m p vidhansabha adhyaksh kon hai 2021 ke


Q. MP Vidhansabha Adhyaksh Kon hai 2021: वर्तमान में गिरीश गौतम मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Assembly) के अध्यक्ष (President) है। 22 फ़रवरी 2021 को गिरीश गौतम को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष (MP Vidhansabha Adhyaksh) चुन लिए गए थे. वह भी निर्विरोध। गिरीश गौतम के पिता का नाम स्व. श्री तीरथ प्रसाद गौतम एवं पत्नी का नाम श्रीमती ललिता गौतम है। गौतम जी की संतान स्वरूप एक पुत्र, दो पुत्रियाँ है। इनका जन्म 28 मार्च, 1953 को रीवा जिले के ग्राम करौद में हुआ था। 

उनसे पहले कांग्रेस नेता श्रीनिवास तिवारी 24 दिसंबर 1993 से 11 दिसंबर 2003 तक इस पद रह चुके हैं। गिरीष गौतम (Girish Gautam) लगातार चौथी बार विधायक रहे हैं। उनका का लंबा सियासी सफर रहा है। उनकी राजनीतिक शुरुआत किसानों और मजदूरों के नेता के रूप में हुई थी। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की विचारधारा पर उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की, और लंबे संघर्ष के बाद भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। वर्ष 2003 में मनगवां से तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष (MP Assembly President) रहे श्रीनिवास तिवारी को हराकर सबको चौंका दिया था। 

विधानसभा की कई कमेटियों में काम करने का है अनुभव:

विधानसभा की कई कमेटियों में गिरीश गौतम को काम करने का अनुभव रहा है। 2003 की विधानसभा में लोक लेखा समिति, महिला बाल कल्याण, अजा-अजजा, पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति, माध्यमिक शिक्षा मंडल, गृह, विमानन तथा शिक्षा विभाग की सलाहकार समितियों में सदस्य रहे। 2008 में प्राक्कल समिति, विशेषाधिकार समिति, सार्वजनिक उपक्रम समिति के सभापति एवं अन्य कई समितियों में सदस्य रहे। 2013 में निर्वाचन के बाद लोक लेखा समिति के सभापति, प्राक्कन समिति, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की प्रबंध सभा के सदस्य, उत्तरमध्य रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य, शिक्षा से संबंधित परामर्शदात्री समितियों के सदस्य रह चुके हैं।

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश विधानसभा में शिवराज सिंह चौहान की किस नंबर की सीट पर बैठते हैं?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button