मध्यप्रदेश विधानसभा में शिवराज सिंह चौहान की किस नंबर की सीट पर बैठते हैं?
Q. Shivraj Singh Chauhan sits on which number seat in Madhya Pradesh Assembly? : मध्यप्रदेश विधानसभा भवन प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में है। यह भोपाल शहर के अरेरा पहाड़ी इलाके में राजधानी परिसर के केंद्र में स्थित एक भव्य इमारत है। मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) का कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है जब तक कि पहले भंग न किया गया हो। वर्तमान में, इसमें 230 सदस्य शामिल हैं जो सीधे एकल-सीट निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए हैं।
प्रत्येक विधानसभा की अपनी एक अलग संख्या होती है जिसे हम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक या निर्वाचन क्षेत्र संख्या कहते है। विधानसभा भवन भोपाल (Vidhansabha Bhavan Bhopal) में सभी निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए विधायक यहां अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक या निर्वाचन क्षेत्र संख्या के अनुसार सीट पर बैठते है। जैसे रहली विधानसभा से चुने गए विधायक गोपाल भार्गव है उनकी रहली विधानसभा का क्षेत्र क्रमांक 39 है इसका मतलब वे विधानसभा भवन में 39 नंबर की सीट पर बैठेंगे।
अब मूल प्रशन है की मध्यप्रदेश विधानसभा में शिवराज सिंह चौहान की किस नंबर की सीट पर बैठते हैं?
तो इसका उत्तर है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन क्रमांक 156 से चयनित विधायक है अर्थात वे विधानसभा भवन की सीट क्रमांक 150 पर बैठते है। आपको बता दें कि वर्तमान में मध्यप्रदेेश विधानसभा में कुल 230 सीट है। इनमे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 126 सदस्य कांग्रेस पार्टी (INC) के 96 एवं बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) से 02, समाजवादी पार्टी (SP) से 1, निर्दलीय (Independent) 4 एवं अन्य (Other) 1 है।
ये भी पढ़े : मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कौन है? – MP Vidhansabha Adhyaksh Kon hai?