पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार 7 फरार, हटा टीआई बीट प्रभारी लाइन अटैच किए गए!
दमोह। 1 जुलाई को हटा थाना क्षेत्र के पटना जमुनिया गांव के पास पूर्व सरपंच मुरारीलाल उर्फ गुटटी शर्मा की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। वहीं इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में 10 आरोपियों में से 3 आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बाकी 7 आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। सागर रेंज के डीआईजी आर.एस डेहरिया और दमोह पुलिस अधीक्षक डी.आर तेनीवार हटा पँहुचे और हत्याकांड से जुड़े तथ्यों की पड़ताल की, शुरुआती जांच में हटा थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में लापरवाही बरतने पर हटा टीआई मनीष मिश्रा और बीट प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप चौधरी को लाइन अटैच कर दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह शिवकुमार सिंह के द्वारा खुद पूरे मामले की जांच की जा रही है, इनका कहना है कि हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है, हटा थाना प्रभारी और बीट प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है। गौरतलब है कि 1 जुलाई की सुबह दर्जनभर से अधिक हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते पूर्व सरपंच मुरारी लाल शर्मा की बोलेरो को जेसीबी और ट्रैक्टर से खेत में पलटा कर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।