नाबालिग के अपहरण पर कांग्रेस सेवा दल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

congress seva dal damoh

दमोह। नाबालिग के अपहरण पर कांग्रेस सेवा दल ने दमोह एसपी को एक ज्ञापन सौंपा हैं। कांग्रेस सेवा दल दमोह द्वारा कठपुतली नृत्य गायक गणपत भट्ट एवं मोहिनी भट्ट की नाबालिग पुत्री कुमारी ज्योति भट्ट का दिनांक 15 मार्च 2021 को उसके घर से उस समय अपहरण हो गया। 


जब गणपत भट्ट उसकी पत्नी मोहिनी भक्ते कलेक्ट्रेट में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन करने गई थी उस समय उसकी पुत्री घर में अकेली थी। कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत अपने साथियों मार्तंड सिंह मीडिया प्रभारी संजीव ठाकुर अल्ताफ अली विजय मिश्रा राजेश साहू राजेश खरे के साथ एसपी महोदय मुलाकात कर शीघ्र ही गणपत भट्ट की नाबालिग पुत्री कुमारी ज्योति का शीघ्र ही पता लगाना एवं उसके भगाने में जो नाम बताए गए हैं जिसमें प्रमुख रूप से नीरज, रमेश शोभा, अमीद शशि एवं नन्नी बाई को अपराधी नीरज पर संरक्षण देने के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है यदि शीघ्र ही पुलिस आरोपी की तलाश नहीं कर पाती तो कांग्रेस सेवा दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button