दो महीनो से नहीं मिला राशन सेल्समैन खा रहे गरीबों का हक कर रहें अपनी मनमानी
पटेरा । एक तरफ़ प्रदेश के मुख्मंत्री गरीबों को राशन देने की बात करते वहीं दूसरे तरफ़ गरीबों को राशन नहीं मिलने की लगातार खबरे अा रहीं है।
लॉकडाउन के कारण गरीब परिवारों के घरों में आर्थिक संकट आन पड़ा है उनके पास कोई साधन नहीं जिससे ये लोग रोजी रोटी का इंतज़ाम कर सके प्रशासन भले ही लाख दावे कर रहा हो लेकिन हकीक़त कुछ और ही है.इसका ताजा उदाहरण पटेरा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बिजोरी पाठा के लोगों का है जिन्होंने शुक्रवार को हटा. एसडीएम को इन्होंने अपना ज्ञापन सौंपा है।
इस ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हमारे गांव में पिछले कई महीनों से राशन नहीं मिल रहा सेल्समैन लगातार मनमानी कर कुछ अपने लोगो को ही राशन दे रहा है. गांव के रहने वाले छोटे सिंह पिता हुकुम सिंह ने बताया की की जब तीन महा का एक साथ राशन मिलना था.तो सेल्समैन ने 2 माह का ही राशन दिया, निशुल्क चावल दिया ही नहीं जबकि 10 किलो चावल एक व्यक्ति को दिया जाना था।
ऐसे ही गांव की निवासी सुहाग रानी ने बताया की मजदूरी नहीं मिल रहीं है ना ही हम राशन मिल रहा.
हम कैसे अपना गुजारा करेंगे.आपको बता कि बिजोरी पाठा के करीब चालीस परिवार के लोगो ने अपना ज्ञापन एसडीएम को दिया है.उन्होंने अपनी समस्या सुनाई है।
दमोह जिले से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।