दमोह : वांसाकला सेवा सहकारी समिति ने किया निरीक्षण कहा बारदाने की कमी नही होने देंगे
दमोह (हिमांशु रैकवार)। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निर्देश पर वांसाकला सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वांसाकला सोसायटी का निरीक्षण करनें पुहॅचे भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोपाल पटेल ने कहा कि सोसायटी मे आज निरीक्षण कर सोसायटी मैनेजर को निर्देश दिये कि अभी जो कार्य चल रहा है।उसमे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही आनी चाहिए।भाजपा किसान मोर्चा एक-एक सोसायटी की निगरानी कर रहा है। हमारे देवतुल्य किसान भाईयों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का ध्यान विशेष रूप से रखा जावेगा।
दमोह सांसद प्रतिनिधि डाक्टर आलोक गोस्वामी ने कहाँ कि जिले भर की सोसायटी मे यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि बारदाने की कमी नही आना चाहिए।उन्होंने कहा कि दमोह मे कुछ लोगों के द्वारा जो पूर्व मे घोटाले किये गये हैं। उनके सभी रिकार्ड वुलाये जा रहे ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें सोसायटी से दूर रखा जावेगा। यदि कोई व्यक्ति अनाज घोटाले मे संलिप्त पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जावेगी।
यह भी पढ़ें : घर-घर में हुई अखती की पूजा, बच्चों ने रचाया गुड्डा-गुड़ियों का विवाह
इस दौरान प्रमुख रूप से दमोह सांसद प्रतिनिधि डाक्टर आलोक गोस्वामी,भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गोपाल पटेल,भाजयुमो आयाम प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष सोनी,रोगी कल्याण समिति के सांसद प्रतिनिधि अनुपम सोनी,युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव,भाजपा नेता चंद्रशेखर उपाध्याय,मोन्टी रैकवार, प्रकाश ठाकुर समिति मैनेजर कुडेरिया,शैलेष दुबे की विशेष रूप से मौजूदगी रही।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।