दमोह लव जिहाद केस में आया नया मोड़ पुलिस ने दोस्त के साथ भोपाल से पकड़ा युवती ने कही ये बात?
दमोह। शहर के बजरिया वार्ड से एक हिन्दू युवती का अपहरण किए जाने का आरोप समुदाय विशेष के युवक पर हिंदु संगठनो ने लगाते हुए गुरूवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। मामला बढ़ता देख पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए हिंदु संगठनो की चेतावनी के बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से युवती को उसके दोस्त के साथ भोपाल के इलाके से बरामद कर लिया है। वही मजिस्ट्रेट बयान के बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
युवती का सामने आया बयान?
हिंदु युवती ने अपने बयानों में स्वेच्छा से ”राजा खान” नामक युवक के साथ जाने की बात कही है, वहीं इस मामले में कोतवाली टीआई सतेंद्र सिंह ने बताया की भोपाल से युवती को बरामद करने के बाद साइबर सेल व अन्य सूत्रों के ज़रिए आखिरकार पुलिस के लंबे हाथ भोपाल पहुंचने के पहले उपरोक्त प्रेमी युगल तक पहुंच गए। मजिस्ट्रेट के समक्ष युवती के बयान दर्ज कराते हुए उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है वही आरोपित युवक से पूछताछ जारी है।