दमोह उपचुनाव: 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र लिए वापस
दमोह। दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन पत्रों की वापसी के अंतिम दिन 11 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी राकेश मरकाम ने बताया कि आज दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों के नाम वापसी के अंतिम दिन 11 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने के उपरांत अब चुनाव मैदान में कुल 22 अभ्यर्थी शेष रह गए हैं।
दमोह विधानसभा चुनाव के लिए 37 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे, जिसमें से 4 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जांच में निरस्त कर दिए गए थे। शेष 33 अभ्यर्थियों में से 11 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम वापस ले लिए जाने के उपरांत 22 चुनाव मैदान में रह गए हैं।