तेलंगाना एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे जिले के 32 मजदूरों को लेने भोपाल गई बसें
![]() |
सांकेतिक फोटो |
दमोह। तेलंगाना एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे जिले के 32 मजदूरों को लेने बसें भोपाल पहुंच गई, जहां से गत रात्रि करीब 4 बजे ये मजदूर सकुशल दमोह पहुंचे, यहां इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर इन्हें, उनके गतव्य की ओर रवाना किया गया।
ज्ञात हो कि सरकार द्वारा प्रदेश के अन्य प्रांतों में लॉकडाउन में फसे हुये मजदूरों को उनके जिलों में भेजने के निर्णय के तहत यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन हैदराबाद (तेलंगाना) टू भोपाल से 1030 मजदूर आये थे, जिन्हें बस और अन्य वाहनों द्वारा उनके जिलों में भेजा गया। इसमें अशोक नगर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिण्ड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह शामिल रहे।