जिले में आज 10 हजार 879 लोगो को लगा कोरोना टीका
दमोह। CMHO मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संगीता त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले में 10879 लोगों को अभियान के तहत वैक्सीन लगाया गया।
इसमें दमोह में 2812, हटा में 1094, बटियागढ़ में 1130, पटेरा में 1147, हिंडोरिया में 1182, जबेरा में 1172, तेंदूखेड़ा में 1165, पथरिया में 1177 इस प्रकार आज जिले में 10879 लोगों को टीका लगाया गया।