जिला संगठक द्वारा 51 हजार की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा की गई!
दमोह (ऋषभ विश्वकर्मा) । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अधिकारी जितेंद्र चौधरी द्वारा स्वयं के मास्क बनाकर वितरित कर रहे हैंl डॉ मीरा माधुरी के निर्देशन में कुमारी गरिमा बादल, इमरती वंश भर्ती, आयुषी कुशवाहा ,रश्मि सेन आदि अनेक छात्राएं निरंतर घर बैठे लोगों को आरोग्य सेतु एप, आई गोट दीक्षा एप डाउनलोड करवा रही है l
![]() |
फोटो : जितेंद्र चौधरी मास्क बनाते हुए |
जिला संगठक द्वारा 51 हजार की राशि प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा की गई है तथा 1000 माक्स बनवा कर वितरित करने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है, पूर्व में उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में 50 सैनिटाइजर 50 मास्क भेंट किए गए, दो मध्यवर्गीय परिवारों को 2100,2100 की सहायता राशि, राहत सामग्री सहित तथा 5 महिला श्रमिकों को सफाई कर्मचारियों को 500 राहत सामग्री ,वस्त्र, सौभाग्य सामग्री से सम्मानित किया।
इस समय सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मीरा माधुरी महंत ओर उनके पति का भी शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया तथा प्रशासन के सहयोग हेतु लगभग 150 स्वयंसेवकों की सूची भी उनके माता-पिता की अनुमति से पंजीयन कर कलेक्टर को प्रेषित की गई l