ज़िले में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा 03 पॉजिटिव केस सामने आये हैं
दमोह। Damoh Corona Update: दूसरी लहर का संकट अभी टला भी नहीं है कि ज़िले में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। जिले में कोरोना के आज 03 केस सामने आये है।
इनमें 01 कुण्डलपुर और 01 तेंदूखेड़ा निवासी हैं, जिनका जिले में उपचार चल रहा हैं। उन्होंने बताया एक मरीज जबलपुर में एडमिट हैं और वहां उपचार चल रहा हैं। वह जबेरा निवासी हैं और उनके द्वारा वही रहते हुए जांच करवाई गई थी।
(CMHO) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया अभी उन्हें जबलपुर सीएमएचओं ने दूरभाष पर अवगत कराया हैं। इस प्रकार जिले में अब कुल 05 एक्टिव केस हैं।