चिटफंड कंपनी गैर बैंकिग वित्तीय कंपनियो संबंधी शिकायतो के निराकरण हेतु लगेगा जगरूकता शिविर
दमोह। चिटफंड कंपनी, गैर बैंकिग वित्तीय कंपनियो संबंधी शिकायत और निवारण हेतु राजस्व विभाग के साथ निरंतर समीक्षा कर निवेशको की राशि वापसी व शिकायतो का निराकरण किये जाने हेतु जिला दमोह के प्रत्येक थाना स्तर पर शिविर का आयोजन 02 जुलाई 2021 को किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने आमजनों से कहा है चिटफंड कंपनी, गैर बैंकिग वित्तीय कंपनियो संबंधी शिकायतो से संबंधित अपने-अपने थानास्तर पर उपस्थित होकर अपनी शिकायत का निराकरण करा सकते है।