‘कोरोंना योद्धाओं’ के सहायता के लिए आगे आए दमोह के युवा संगठन कराई सेनेटाइजर केन्द्र की स्थापना
![]() |
Photo : Kotwali Police Station Damoh / Himanshu Raikwar |
दमोह (हिमांशु रैकवार) । छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा सिटी कोतवाली दमोह में पूर्व विधायक स्व•आनंद श्रीवास्तव की स्मृति में सेनेटाइजर केन्द्र की स्थापना की गई, ताकि कोतवाली में आने जाने वाले आम-जनमानस एवं पुलिस के जवान सेनेटाइज हो सके।
![]() |
Photo : Kotwali Police Station Damoh / Himanshu Raikwar |
केन्द्र का शुभारंभ सागर संभाग डीआईजी रविशंकर डहेरिया, पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान, सीएसपी मुकेश अबिद्रा, सिटी कोतवाली टीआई एच आर पांडे ने गतदिवस किया।
इस अवसर पर छात्र क्रांति दल अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटैल सहित दल के सभी कार्यकर्ता मोजूद रहे।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।