केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित जन-प्रतिनिधियों ने दवा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए
दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री पहलाद पटैल ने आज मगरोन में आयोजित कैम्प में त्रिकुट चूर्ण, आर्सेनिकम एल्बम-30 वितरण कार्यक्रम के दौरान लोगों को वितरित करते हुए, इसके उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ये आमजन की इम्यूनिटी बढ़ानें में मददगार है। पटैल ने कहा बताया कि इसका तरीके से सेवन करें और लाभ लें।
इस अवसर पर वेयरहॉसिंग लॉजिस्टिक एवं कार्पोरेशन अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल, विधायक हटा पी.एल. तंतुवाय, पूर्व भाजपा अध्यक्ष पं. नरेन्द्र व्यास और सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन विशेष रूप से मौजूद रहे।
शिविर में त्रिकटु चूर्ण, आर्सेनिकम एल्बम-30 के निशुल्क वितरण का लाभ 397 लाभार्थियों ने प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजकुमार पटैल, डॉ. प्रीति बिदौल्या डॉ. अर्चना, पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, राममिलन विदुआ, लक्ष्मी प्रसाद कोरी (रजपुरा), शकुंलता वर्मन मौजूद रहे।