कलेक्टर तरूण राठी ने जिले वासियों से की अपील कोरोना से लड़ने और 21 अप्रैल के बाद Lockdown का लाभ मिलें, इसलिए घर से बाहर ना निकलें
![]() |
दमोह कलेक्टर – तरुण राठी |
दमोह (ऋषभ विश्वकर्मा)। कलेक्टर तरुण राठी ने जिले वासियों से आग्रह किया है की कोरोना वायरस के दृष्टिगत स्वयं, परिवार और समाज तथा आमजन के हित के लिए घर में रहे, ताकि (Covid19) केस जिलें में न निकलें और 21 अप्रैल के बाद लॉकडाउन का सभी लोगो को लाभ जिले को मिल सकें।
यह भी पढ़ें : कलेक्टर तरूण राठी के निर्देशन में जिला आयुष चिकित्सालय में आयुर्वेदिक औषधि का वितरण किया गया!
उन्होंने लोगो यह भी आव्हान किया है, की कोई भी व्यक्ति बाहर से आया है, तो तत्काल जानकारी जिला स्तरीय कंट्रोलरूम को दी जायें।
अगर किसी को भी सर्दी-खांसी और बुखार हो तो, तुरन्त जांच करवायें और स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करे, उनके दिशा निर्देश का पालन करें। इसे छुपाये नहीं और न ही घबरायें। कलेक्टर ने कहा है कि बीमार होने पर खुद दवा न लें, स्वास्थ्य विभाग या चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें। परस्पर दूरी बनाए रहें,इस महामारी से लड़ने का यहीं एक उपाय है।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।