कलेक्टर तरूण राठी के निर्देशन में जिला आयुष चिकित्सालय में आयुर्वेदिक औषधि का वितरण किया गया!
दमोह (ऋषभ विश्वकर्मा)। कलेक्टर तरूण राठी के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डाँ आई. के कुर्मी के मार्गदर्शन गत दिवस एलोपैथिक जिला चिकित्सालय में आयुर्वेदिक औषधि (त्रिकुट चूर्ण- काढ़े के निर्माण हेतु। संशमनी बटी, रोग प्रतिरोध क्षमता बढाने हेतु, तथा अणु तेल-प्रतिमर्श नस्य हेतु ( मात्र 2-2 बूंद) दोनो नाक के छिद्रों में) वितरित की गई। सीएमएचओ तुलसा ठाकुर, डॉ तन्तवाय, डाँ सूर्यवंशी, डाँ मलैया, डाँ गितांजली तथा अन्य डाँक्टर्स एवं स्टॉफ को लाभान्वित किया एवं मरिजों को भी वितरित किया, सभी के द्वारा बहुत सहारा भी गया।
इस दौरान आयुष विंग के पदस्थ डाँ प्रियंका तारण, सौरभ ठाकुर, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, सपना परोसे, संतोषी आठ्या के द्वारा औषधि का वितरण किया गया। जिसमें सभी स्वास्थय कर्मी निरोगी रहे, स्वस्थ्य रहे। सदा खुश रहे की कामना की गई साथ ही सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे सन्तु निरामय: की भावना के साथ आयुर्वेद औषधि से सभी लाभान्वित हुये।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।