कलेक्टर तरुण राठी ने लिया क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा दिये आवश्यक दिशा निर्देश
दमोह (ऋषभ विश्वकर्मा) । आज शाम दमोह कलेक्टर तरुण राठी ने जिला स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने आदिवासी छात्रावास को भी तैयार करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर तरुण राठी ने कहा है कि अभी तक जिले में एक भी कोरोना का मरीज नजर नहीं आया है, परंतु एहतियात के तौर पर व्यवस्थाओं में कोई भी कमी ना हो इस हेतु व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।