दमोह के तेजगढ़ पहुचे कमलनाथ जनसभा को संबोधित कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना कहीं ये बड़ी बाते

Damoh Today News : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections 2023) में अब छह महीने का ही समय बचा है। ऐसे में सभी राजनेतिक दल अपनी- अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी के तहत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath in damoh) आज दमोह जिले तेंदूखेड़ा ब्लॉक के तेजगढ़ गांव पहुंचे। जहां दमोह विधायक अजय टंडन (damoh mla ajay tondon ) और जबेरा के पूर्व विधायक प्रताप सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने कमलनाथ का स्वागत किया। उन्होंने आज दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के ग्राम तेजगढ़ में एक जनसभा को संबोधित भी किया।
भ्रष्टाचार की भेट चढा बुंदेलखंड पेकेज :
कमलनाथ ने यहां बुंदेलखंड की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान बुंदेलखंड के विकास के लिए आठ हजार करोड़ रुपये दिए थे लेकिन वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए और इस इलाके की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने बिजली बिल हाफ और कर्ज़ा माफ़ के नारे पर अमल करेगी।
कमलनाथ ने संविदा कर्मचारियों और डॉक्टरों की हड़ताल का मुद्दा भी उठाया :
प्रेस से बात करते हुए कमलनाथ ने संविदा कर्मचारियों और डॉक्टरों की हड़ताल का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग सरकार से परेशान हैं और यह स्थिति सभी के सामने है। मुख्यमंत्री शिवराज पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में पांच महीने बचे हैं और सीएम ने घोषणाओं की बारिश शुरु कर दी है लेकिन अब मतदाता सजग और जागरुक है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जी स्वयं कहते थे कि हम शराब पर प्रतिबंध लगाएंगे उल्टा आज प्रदेश में शराब की दुकानें दोगुनी कर दी है, घर-घर शराब पहुंच रही है इस कारण प्रदेश की मां बहनों पर अत्याचार के मामले देश में सबसे ज्यादा है।
प्रदेश में बेरोजगारी को एक बड़ी परेशानी बताया :
कमलनाथ ने प्रदेश में बेरोजगारी को एक बड़ी परेशानी बताया। उन्होंने कहा कि आज आठ करोड़ के प्रदेश में एक करोड़ लोग बेरोजगार हैं, उन्होंने कहा कि दमोह जिले मे में ही रोजगार के कोई अवसर नहीं बचे हैं और हजारों की संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं।
हमने किसानों का कर्जा माफ़ किया :
अपनी अल्प समय की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमने ही किसानों को फसल का सही मूल्य दिलवाया खाद बीज के लिए किसान को भटकना नहीं पड़ा, उन्होंने कहा कि दमोह जिले में हमने किसानों का 53000 किसानों कर्जा माफ किया है।
चुनाव के लिए कांग्रेस की योजनाओं पर बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं निराधार बातें करना पसंद नहीं करता, यह सत्य है कि प्रदेश पर आज 3.50 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज है परंतु हमने रूपरेखा तैयार कर रखी है माताओं बहनों को ₹500 में सिलेंडर और 15 सो रुपए प्रतिमाह देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। किसानों के लिए “बिजली बिल हाफ और कर्जा माफ” का नारा हमने दिया था उस पर आगे भी अमल करेंगे।
कमलनाथ ने जनसभा में कही यह बात :
कमलनाथ ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “दमोह जिला प्रदेश में ऐसा एक जिला है जहां 70 प्रतिशत आदिवासियों के वन अधिकार का पट्टा बीजेपी द्वारा निरस्त किया गया है मैं आदिवासियों को कहना चाहता हूं कि, जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी, ये केस खोलकर हम देखेंगे कि, आपको पट्टा
मिले।”
कमलनाथ ने कहा भाजपा पहले अपना हिसाब दे :
कमलनाथ ने इस दौरान कहा कि, “दिसंबर 2018 में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। शिवराज जी ने जो प्रदेश हमें सौंपा था वो बेरोजरगारी, किसानों की आत्महत्या, महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन था। उन्होने कहा कि, ‘बीजेपी ने सौदेबाजी से हमारी सरकार गिरा दी। मैं भी मुख्यमंत्री था..मैं भी चाहता तो सौदा कर सकता था, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि, मध्य प्रदेश की पहचान सौदेबाजी से बने। मैंने कभी सौदेबाजी करके सत्ता नहीं चाही।”
इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि, “जो बीजेपी हमारे 15 महीने का हिसाब मांगती है वो पहले 18 साल का हिसाब दे। हम 70 साल का हिसाब देने को तैयार हैं।’ कमलनाथ ने पूछा कि ‘मैंने कौन सा पाप किया जो एक हजार गौशाला खोली, कौन सी गलती की जो 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी, कौन सा गुनाह किया जो विधवा पेंशन बढ़ाई, कौन सा पाप किया जो बेरोजगारों के लिए रोजगार की नई योजनाएं बनाई।