दमोह आएंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ जबेरा में करेंगे जनसभा को संबोधित।

Damoh Today News : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections 2023) में अब छह महीने का समय बचा है। ऐसे में सभी राजनेतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी के तहत एमपी पीसीसी चीफ (mp pcc chief kamalnath) और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आगामी 3 मई को दमोह जिले (Damoh district) के जबेरा विधानसभा (jabera Assembly) अंतर्गत आने वाले ग्राम तेजगढ़ (tejgarh) आ रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता कमलनाथ 3 मई की सुबह 9:15 बजे अपने हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से रवाना होकर सुबह 10:15 बजे तेजगढ़ हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां सबसे पहले 10:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। वहीं 11:00 मंडल, सेक्टर और प्रकोष्ठ स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद 11:30 बजे वे तेजगढ़ हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ दोपहर 12:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version