Trending

दमोह पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का बड़ा दावा, दमोह सीट 100 प्रतिशत जीतेंगे

Damoh Today News : मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव (MP election 2023) होने हैं, सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं,  इसी तहत मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (murlidhar rao in Damoh) दमोह प्रवास पर पहुंचे, यहां उन्होंने लक्ष्म्णकुटी मंदिर (laxman kuti mandir) में हनुमान जी के दर्शन किए और उसके बाद मां बड़ी देवी मंदिर भी पहुंचे। इसके बाद सर्किट हाउस (Damoh circuit house) पहुंचे और बीजेपी कार्यालय में पार्टी के नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए राव ने कहा कि 25 साल तक पार्टी पंचायत से लेकर लोकसभा तक कैसे प्रदेश और देश की सेवा करने के लिए सक्षम हो, इसके लिए आंतरिक और संगठनात्मक व्यवस्थाएं तैयार की जा रही हैं। उनका राजनीतिक लक्ष्य है कि पार्टी में कौन क्षमतावान है और कौन पार्टी के बाहर है जो क्षमतावान है। उसे पार्टी में कैसे लाया जा सके। मुरलीधर राव ने मीडिया के सामने दावा करते हुए कहा है कि वह दमोह सीट (Damoh seat) 100 प्रतिशत जीतेंगे और वह भी 51 प्रतिशत वोटों के साथ हालांकि, जब मीडिया ने उनसे दमोह के मेडिकल कालेज के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कुछ नहीं कहा और कहने लगे कि सब कुछ होगा।

उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक जिले में जाकर वह के सभी सीनियर और पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर ये है कि दमोह सीट 100 प्रतिशत जीतना है वह भी 51 प्रतिशत वोट के साथ। इसके लिए 360 डिग्री की रणनीति बनाने के लिए दमोह प्रवास पर पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button