आर्थिक पैकेज के तीसरे चरण की घोषणा से उत्पादन, संग्रहण और विक्रय को मजबूती मिलेगी : प्रहलाद सिंह पटेल

प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा आर्थिक पैकेज के तीसरे चरण की घोषणा से उत्पादन, संग्रहण और विक्रय को मजबूती मिलेगी।प्रहलाद सिंह पटेल ने सभी वर्गों को राहत देने प्रधानमंत्री एवँ वित्त मंत्री का जताया आभार

प्रहलाद सिंह पटेल
संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल / फाइल फोटो 



दमोह (हिमांशु रैकवार)। दमोह से भाजपा सांसद और भारत सरकार मे संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए आर्थिक पैकेज पर खुशी जाहिर कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरोनॉ लॉकडाउन के बाद देश को फिर से आर्थिक रूप से मजबूत करने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गए आर्थिक पैकेज के तीसरे चरण में की गई घोषणाएं उत्पादन, संग्रहण और विक्रय को मजबूती प्रदान करेगी।

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा इस वैश्विक संकट के बावजूद देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा के तीनों चरणों में हर वर्ग को मजबूत करने का प्रयास केंद्र सरकार द्वारा किया गया है और जहां प्रथम चरण में लघु और मध्यम उद्योगों, लोकल उद्योगों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, हाउसिंग फाइनेंस, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों, पावर जनरेटिंग कंपनियों, सरकारी कॉन्ट्रेक्टर को मजबूती देने का कार्य किया और दूसरे चरण में किसानों, प्रवासी मजदूरों, शहरी गरीबो, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू कामकाजी लोगो को आत्मनिर्भर बनाने घोषणाएं की गई तो तीसरे और अंतिम चरण में कृषि क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर, मत्स्य पालन, डेयरी उधोग, फ़ूड इंटरफ्राइजेज, मधुमक्खी पालन को बढ़ाने के साथ कृषि उत्पादों की मार्केटिंग में बदलाव करने तथा जरूरी सामान आपूर्ति कानून में बदलाव करने जैसे महत्त्वपूर्ण निर्णय लेकर इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को लोकल स्तर पर आर्थिक रूप से मजबूत करने में मदद मिलेगी।

आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया जाएगा। तिलहन, दलहन, आलू आदि जैसे प्रॉडक्ट्स को इसमें डि-रेग्युलेट किया जाएगाः वित्त मंत्री @nsitharaman @ianuragthakur #AatmaNirbharBharatAbhiyan @PMOIndia @BJP4MP @BJP4India @incredibleindia @MinOfCultureGoI @tourismgoi

— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) May 15, 2020

सप्लाई चेन किसानों की बाधित हो गई है. फल, सब्जियों को खेतों से बाजार तक लाने के लिए, खराब होने से बचाने के लिए 500 करोड़ रुपये की अगले 6 महीने तक इस पायलट प्रोजेक्ट को बढ़ा दिया गया है @nsitharaman @ianuragthakur #AatmaNirbharBharatAbhiyan @PMOIndia @BJP4MP @BJP4India

— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) May 15, 2020

ऑपरेशन ग्रीन का विस्तार टमाटर, प्याज और आलू के अलावा बाकी सभी फल और सब्जियों के लिए भी किया जाएगा।भंडारण की सुविधा के लिए भी फंड का इस्‍तेमाल होगा. सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने की कोशिश करेगी @nsitharaman @ianuragthakur #AatmaNirbharBharatAbhiyan @PMOIndia @BJP4MP @BJP4India

— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) May 15, 2020

प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा पूरा विश्व जहां इस महामारी की मार से पिछड़ता हुआ दिख रहा है वही हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साहसिक निर्णयों से जहां हम कोरोनॉ संक्रमण को रोकने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रहे है वही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत के विजन को ध्यान में रखते हुए महापैकेज की घोषणा कर सभी को मजबूत करने का कार्य किया है, साथ ही हमारे प्रधानमंत्री ने लोकल पर जोर देते हुए लोकल को ग्लोबल बनाने का प्रयास कर रहे है इससे हम इस संकट काल मे भी मजबूती के साथ आने वाली चुनौतीयों को अवसर में बदलने में कामयाब होंगे।केंद्र सरकार द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये दिए गए पैकेज के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवँ वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।

दमोह जिले से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sweet bonanza demoTürkiye Escort, Escort Bayanmarmaris escortDemo slot oynaBahçeşehir escortgüneşli escort bayanizmir escortizmir escortmaltepe escortBursa EscortSlot bonusu veren sitelerdeneme bonusu veren sitelerSweet bonanza demoTürkiye Escort, Escort Bayanmarmaris escortDemo slot oynaBahçeşehir escortgüneşli escort bayanizmir escortizmir escortmaltepe escortBursa EscortSlot bonusu veren sitelerdeneme bonusu veren sitelerSütunlar güncellendi.
DeselerMasal OkuMasallar OkuEtimesgut evden eve nakliyatantalya haberNasrettin Hoca FıkralarıMasallarMasallartuzla evden eve nakliyatsakarya evden eve nakliyatDeselerMasal OkuMasallar OkuEtimesgut evden eve nakliyatantalya haberNasrettin Hoca FıkralarıMasallarMasallartuzla evden eve nakliyatsakarya evden eve nakliyatSütunlar güncellendi.