Trending

पटना में बोले बागेश्वर बाबा – बिहार से जलेगी हिंदू राष्ट्र की ज्वाला, भारत में रहना होगा तो सीता-राम कहना होगा!

Bageshwar dham Patna : बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में इन दिनों बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा चल रही है। कथा शुरू होने से पहले और अब भी यह कथा पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस कथा में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भक्तों की भीड़ का यह हाल है कि उन्हें काबू करने के लिए पुलिस और प्रशासन को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए रविवार कि देर शाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भक्तों से वहां न आने की अपील करनी पड़ी उन्होंने घर पर ही टीवी पर कथा सुनने की बात कही।

27 मई को होगा कथा का समापन :

5 दिवसीय इस हनुमंत कथा का आज तीसरा दिन था, कथा का समापन 17 मई को होना है। आज दिव्य दरबार लगा था, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कई श्रद्धालुओं की बाबा ने पर्ची निकाली। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने यह घोषणा किया कि वे एक बार फिर बिहार आएंगे और दिव्य दरबार लगाएंगे बाबा बागेश्वर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने सोमवार को पटना के तरेत पाली मठ में दरबार लगाया। उन्होंने लोगों के नाम की पर्चियां भी निकाली। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की ज्वाला बिहार से ही जलेगी। आज विदेश के लोग भी सीता-राम कहते हैं। एक दिन ऐसा आएगा भारत में रहना होगा तो सीता-राम कहना ही होगा।

सितंबर में गया ज़िले में लगायेंगे दरबार :

इस बार सितंबर महीने में वे बिहार के गया जिले में आएंगे और वहां दरबार लगाएंगे। उम्मीद है कि वहां भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेंगी। बाबा की इस घोषणा के बाद दिव्य दरबार में बैठे श्रद्धालुओं में खुशी झलकने लगी। दिव्य दरबार के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर किसी को हिंदुओं में एकता देखनी हो तो वह बिहार आकर देखे। बिहार के लोगों के बारे में न जाने क्या क्या कहा जाता था लेकिन बिहार के लोग वैसे नहीं है बल्कि यहां भक्ती से भरे हुए लोग हैं। ऐसा लग रहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की ज्वाला बिहार में धधक रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के पागलों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। एक दिन ऐसा समय आएगा कि पूरा भारत राममय हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button