MP में पंचायत चुनाव से पहले होंगे नगरीय निकाय चुनाव, इतने चरणो में कराए जाएंगे चुनाव
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने प्रदेश में नगरी निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आज राज्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ आज बैठक की इस बैठक के बाद जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश में प्रभावी वैक्सीनेशन होने के बाद निकाय और पंचायत चुनाव कराए जा सकते हैं।
बसंत प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन की तैयारी समय-सीमा में पूरी करें, निर्वाचन से संबंधित जो भी कार्यवाही बची हुई है उसकी सूची बनायें और प्रत्येक काम समय सीमा में पूरा करें. ताकि चुनाव की तैयारियां पूरी हो सके।
पंचायत से पहले होंगे नगरीय निकाय चुनाव:
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले नगरीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे. लेकिन इसके लिए प्रभावी वैक्सीनेशन होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जैसे ही वैक्सीनेशन प्रभावी तरीके से हो जाएगा तो प्रदेश में निकाय चुनाव आयोजित कराए जाएंगे.
मध्यप्रदेश में 347 नगरी निकाय में होंगे चुनाव:
इस बैठक में बताया गया कि मध्य प्रदेश के 347 नगरी निकाय में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे, सभी नगरीय निकायों में बनने वाले स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और वैक्सीनेशन की स्थिति के मद्देनजर वर्तमान में आम निर्वाचन करवाया जाना संभव है, उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले से ही आम निर्वाचन के चुनाव बहुत लेट हो चुके हैं. इसलिए अब चुनाव करवाए जाने की तैयारियां तेज की जा रही है.
बैठक में जानकारी दी गयी कि प्रदेश में कुल 407 नगरीय निकाय हैं, इनमें से 347 में निकायों में चुनाव करवाया जाना है. मतदान दो चरणों में आयोजित कराया जाएगा. प्रथम चरण में 155 और दूसरे चरण में 192 नगरीय निकायों में मतदान कराया जायेगा, जबकि महापौर और अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा. इन 347 नगरीय निकायों में प्रदेश के सभी 16 नगर निगम भी शामिल हैं. जबकि अभी 60 नगरीय निकायों का कार्यकाल बाकी है. निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में कुल 19 हजार 955 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव:
वहीं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित कराए जाएंगे. पंचायतों में पंच के 3 लाख 77 हजार 551, सरपंच के 23 हजार 912, जनपद पंचायत सदस्य के 6 हजार 833, जिला पंचायत सदस्य के 904, उप सरपंच के 23 हजार 912, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के 313 और जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के 52 पदों का निर्वाचन कराया जायेगा. हालांकि अभी निकाय या पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।