Trending

दमोह में गौचर भूमि से भूमाफियाओं का कब्ज़ा हटाने हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन।

Damoh Today News : सोमवार को विशाल हिंदू गौ सेवा रक्षा समिति के तत्वधान में दमोह जिले की समस्त गौचारण भूमियों से अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं गोविंद सिंह राजपूत के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट जाकर दमयंती नगर दमोह तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कलेक्ट्रेट प्रांगण में 144 धारा लागू होने के कारण कलेक्ट्रेट के बाहर ही धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई।

संस्था के प्रदेश प्रमुख शैलेंद्र गुरु ने बताया कि दमोह जिले में जितनी भी गौचरण भूमिया है उनको अगर 20 दिन के अंतराल में खाली नहीं करवाई जाती हैं तो संगठन एवं समस्त हिंदुओं के माध्यम से स्वयं गोचारण भूमियों पर जाकर गोचारण भूमिया अतिक्रमण मुक्त कराई जाएंगी जिसमें जो भी जनहानि या कोई भी गंभीर दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार पूर्ण प्रशासन रहेगा।

समिति के जिला अध्यक्ष शनी उपाध्याय ने कहा कि आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसका कारण गौ माता है क्योंकि उनकी समस्त गौचारण भूमियों पर भूमाफ़ियाओ का कब्जा हो चुका है, जिसमें कभी गौमाता एवं लोगों की दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। पंडित आशीष शर्मा ने कहा कि अगर यह मामला गंभीरता से नहीं लिया गया तो इसके परिणाम गंभीर रहेंगे, जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन रहेगा।

ज्ञापन देने वालों में मणि शंकर राय, अक्षय दीक्षित, सोनू असाटी, जगतराम, भावेश चौरसिया, नितिन यादव आकाश पाठक, ललित सैनी, रोहित राय, अभिषेक साहू शनी राय, मुन्ना रैकवार, बृजेश लारिया, राहुल सराफ, गट्ट सोनी, अभिषेक तिवारी, रितिक जडिया आयुष दुबे दीपेश रजक नारायण दुबे किशन चक्रवर्ती नंदी पाठक सचिन दुबे निलेश राज सहित अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button