Trending

दमोह को मिली बड़ी उपलब्धि प्रधानमंत्री मोदी देंगे एफएम रेडियो स्टेशन की सौगात।

Damoh Today News : दमोह ज़िले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यहां दशकों से आकाशवाणी (All India Radio Akashvani) की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है। क्षेत्रीय सांसद एवं भारत सरकार के जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Singh Patel) के विशेष प्रयास से यह संभव हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी (PM modi)  28 अप्रैल को प्रातः 11.00 वर्चुअल माध्यम से दमोह के एफएम स्टेशन (Damoh fm radio station) का लोकार्पण करेंगे।

केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल की मौजूदगी में स्थानीय दूरदर्शन कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया है। दमोह में एफएम रेडियो स्टेशन की सौगात मिलने की सूचना से क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। दूरदर्शन (Doordarshan) के अधिकारी अनिल लखेरा ने बताया कि शुक्रवार प्रातः 10.30 बजे दमोह जिला मुख्यालय के दूरदर्शन कार्यालय सर्किट हाउस के समीप कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। पूर्वाह्न 11 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से संबोधित करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर होगा। दमोह जिला मुख्यालय पर आयोजित उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

आपको बता दें कि बुंदेलखंड के सभी बड़े शहरों में आकाशवाणी केंद्र हैं. सिर्फ दमोह में ही एफएम रेडियो नहीं था, लेकिन लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल को लोगों की मांग पूरी करने जा रहे हैं, इस उपलब्धि में जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री और क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद पटेल का विशेष योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button