दमोह में शुरू हुआ एफएम रेडियो अब हर सुबह सुनाई देगा ‘ गुड मॉर्निंग दमोह ‘

Damoh Today News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली तौर से आकाशवाणी दमोह ( akashvani damoh) के 100 वॉट एफएम ट्रांसमीटर का (pm modi fm radio started in damoh ) शुक्रवार को शुभारंभ किया। इसके साथ ही अब फ्रीक्वेंसी 100.1 पर रोज सुबह गुड मार्निंग दमोह सुनाई देगा। हालांकि, अभी स्थानीय स्तर से कार्यक्रम प्रसारित होने में काफ़ी समय लगेगा। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ( prahlad singh patel ) खासतौर पर मौजूद रहे। उन्होंने आकाशवाणी केन्द्र का जायजा लिया और अधिकारियों से रिले केन्द्र के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का लाइव संबोधन देखा व सुना गया।
प्रहलाद सिंह पटेल ने आकाशवाणी दमोह के 100 वॉट एफएम ट्रांसमीटर के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत की चर्चा अन्य मीडिया के अलावा आकाशवाणी ने हर घर तक पहुंचाई है, इसलिए मैं इसे महत्वपूर्ण केन्द्र मानता हूं। इस प्रभाव को प्रधानमंत्री की मन की बात में देखा है। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के तौर पर देखा है, आजादी के अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुंचते हुए देखा है। अंतिम छोर पर जो सामान्य व्यक्ति है उसके लिए हम उस तक अपनी बात को सीधे पहुंचाने में सफल होते है। मैं मानता हूं कि आकाशवाणी संचार का सबसे सरल और सबसे उत्तम साधन है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा यह बहुत पुराना केन्द्र है, आज इसकी पुन: स्थापना के साथ प्रधानमंत्री का इसलिए भी अभिनंदन कर रहा हूं, क्योकि उन्होंने आकाशवाणी को सिर्फ नया जीवन नहीं दिया है। नई ताकत भी दी है। उन्होंने कहा स्टूडियो की बात आप सभी की तरफ से आई है, इसका सेकेंड प्रपोजल बनेगा, मैं भी उसमें आग्रह करूंगा। दूसरा एक सुझाव आया है उसमें यह कहा गया है यदि हम कोई चीज भोपाल भेजना चाहते है, तो उसके लिए कोई मोबाइल नंबर हो, वो निर्देश मैंने दिए है। तीसरी बात है की हम कोई भी वाणिज्यिक कार्यक्रम बनाते है, उसे आकाशवाणी भोपाल तक पहुंचा सकते है।
आकाशवाणी जबलपुर के डायरेक्टर जनरल इंजीनियर प्रदीप कुमार पटले ने कहा दमोह एफएम रेडियो का प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली शुभारंभ किया गया। दमोह का ट्रांसमीटर 100.1 फ्रीक्वेंसी पर सुनाई पड़ेगा। साथ ही जो रेंज है वैसे तो 15 किलोमीटर है लेकिन ऊंचाई पर स्थित होने के कारण 20 किलोमीटर की दूरी तक सुनाई पड़ेगा। इसका प्रसारण प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक किया जाएगा। इसमें आकाशवाणी मध्य प्रदेश और विविध भारती मुंबई और दिल्ली के प्रोग्राम भी यहां की जनता सुन सकेगी। साथ ही यहां के कलाकारों के मौके के लिए स्टूडियो की जरूरत पड़ती है, मंत्री ने प्रपोजल के लिए बोला है, हम जल्दी ही इसका प्रपोजल बनवा कर प्रस्तुत करेंगे। आकाशवाणी सागर के निदेशक अभियंता परशुराम आर्या ने भी अपने विचार रखे। संचालन जयशेखर परोची ने किया।