Corona vaccination registration: 18+ से ज्यादा उम्र तो वैक्सीन के लिए आज शाम से कराएं रजिस्ट्रेशन, यहां जानिए पूरी प्रोसेस
नई दिल्ली। Covid-19 Vaccine registration: 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव के अगले चरण का रजिस्ट्रेशन आज शाम 4 बजे से शुरू होने जा रहा है। जिसके तहत उमंग ऐप, आरोग्य सेतु ऐप और कोविन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिक वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अब तक, केवल 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और हेल्थकेयर फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही वैक्सीन की अनुमति थी। हालांकि, 1 मई से, सभी वयस्क नागरिक अपना टीकाकरण करा सकेंगे।
घर बैठेकर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन:
1. कोरोनावायरस टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल, 2021 को शाम 4 बजे से शुरू होगा।
2. सभी पात्र नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और CoWin पोर्टल के माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक नीचे दी गई है –
3. पात्र नागरिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
नीचे दिए गए किसी भी आईडी प्रूफ से आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं :
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मिनिस्ट्री ऑफ लेबर की स्कीम के तहत जारी किए गए हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) जॉब कार्डMPs/MLAs/MLCs को जारी किए गए ऑफिशियल आइडेंटिटी कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक-पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी पासबुक
- पासपोर्ट
- पेंशन डॉक्यूमेंट
- सेंट्रल/स्टेट गवर्नमेंट/पब्लिक लिमिटेड कंपनी की ओर से कर्मचारियों को जारी सर्विस
- आइडेंटिटी कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड