शहर वासियों को मिली खुशखबरी दमोह जिला ग्रीन जोन में शामिल हुआ रंगलाई मेहनत!
दमोह (ऋषभ विश्वकर्मा) । कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव में जहां जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसी सुखद परिणाम हैं कि आज दमोह जिला ग्रीन जोन में है, शामिल हुआ है. जिले के बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन की सुविधा जनक कोरोन्टाईन कराने का उद्देश्य ही इसकी सफलता बताती है।
इस पहल में कलेक्टर तरुण राठी के निर्देशों पर नोडल अधिकारी डॉ गिरीश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में अपनी सजगता लगातार मेहनत का नतीजा रहीं है, दमोह जिले को बेहतर स्थिति में रखने में कामयाब हुए।
![]() |
Photo : Jatashankar temple gate in damoh |
कोरोना के विश्वव्यापी संकट को देखते हुये देश में एक ओर जहां लॉक डाउन के चलते करोड़ों लोग घरों में अपना जीवन यापन गुजार रहे हैं, वही दमोह के क्वॉरेंटाइन सेंटरों से अच्छी खबरें आ रही हैं। एक अभिनव प्रयोग के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में काम आया है, यहां क्वॉरेंटाइन किये गये लोगों को सुबह व्यायाम कराया जाता है, इसके बाद योग कराया जाता है।
![]() |
Photo : Yoga camp in damoh |
यही नहीं समाज के प्रति उत्तरदायित्व एवं जीवन जीने की कला का आभास कराया जाता है, प्रसन्न रहने की टिप्स भी बताये जा रहे हैं, जिससे कोरांटाइन सेन्टर में रहने वाले लोग ना सिर्फ स्वस्थ हो रहे बल्कि तनाव मुक्त प्रसन्न चित्त रहते हुए अपने परिवार एवं अपने समाज, मोहल्ला, शहर का भी मार्गदर्शन कर सके।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुष विभाग द्वारा चाय काढ़ा भी दिया जाता है यहां कठिनाइयों से सामना करने के टिप्स भी उन्हें सिखाये जा रहे है। केंद्र ना सिर्फ इनको शारीरिक मजबूती प्रदान करते हैं बल्कि मानसिक रूप से भी तैयार एवं मजबूत बना रहे हैं। इसके परिणाम भी सुखद दिखाई दे रहे क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर अपने घर जाते समय उसे ऐसे आभास होता है जैसे छात्र जीवन का छात्रावास छूट रहा, जहां उसने जीवन जीने की कला सीखी थी।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।