मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के आदेश जारी किए गए जानें कब शुरू होगी भर्ती
भोपाल। अतिथि शिक्षक भर्ती 2021: लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश ने नवीन शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न अशासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। भर्ती प्रक्रिया दिनांक 7 जुलाई 2021 से शुरू होगी। SMDC द्वारा तैयार पैनल के माध्यम से अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा।
जयश्री कियावत आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार दिनांक 7 जुलाई 2021 को SMDC की बैठक का आयोजन किया जाना है। आदेशित किया गया है कि पिछले साल के अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। यदि पिछले साल का अतिथि शिक्षक लिखित में असहमति प्रदान करता है तब पैनल से अगले क्रम के अभ्यर्थी को आमंत्रित किया जाएगा।
किसी भी स्थिति में अतिथि शिक्षक (Athiti Shikshak) को ऑफलाइन आमंत्रित नहीं किया जाएगा। अतिथि शिक्षक को आमंत्रित करने से पहले यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आवेदक की GFMS पोर्टल में रजिस्टर्ड की गई जानकारी सही है एवं आवेदक के पास स्कोरकार्ड है।