दमोह जिले में 3 महीने के राशन मिलने के बाद अब दो माह का चावल निशुल्क दिया जाएगा
![]() |
फ़ाइल फोटो |
दमोह। दमोह में अब तीन माह का राशन मिलने के बाद अब चावल वितरण का कार्य होगा 10 से 15 अप्रैल के बीच चावल वितरित कर दिया जाएगा ये पूरी तरह निशुल्क दिया जायेगा।
इसमें अप्रैल ओर मई का चावल मिलेगा एक व्यक्ति को 10 किलो, चावल मिलेगा सहयक आपूर्ति अधिकारी केके पांडे ने बताया है की सभी राशन दुकानों में 2 माह का 10 किलों चावल वितरित किया जायेगा यह पूरी तरह से निशुल्क होगा।
यह भी पढ़ें : 8-9 ओर 10 अप्रैल को दमोह में रहेगा टोटल लॉकडाउन कड़ाई से होगा पालन कलेक्टर तरुण राठी ने दिए नये दिशा निर्देश!
जिले की सभी 491 राशन दुकानों पर चावल भेजा जा रहा है उन्होंने बताया है कि इस तरह से 2 लाख 91 हज़ार लोगों को चावल का वितरण होगा वितरण की तारीख जल्द ही तय कर दी जायेगी।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।