दमोह के बूंदाबहू मंदिर ट्रस्ट ने पीएम रिलीफ़ फंड में दान की एक लाख 51 हज़ार की रुपए की राशि
![]() |
फ़ोटो : बहू मंदिर दमोह |
दमोह। कोराना वायरस से फैली महामारी में सभी लोग पीएम राहत कोष में पैसे दान कर रहें इसी में घंटाघर स्थित श्री देव जानकी रमण जी बूंदाबहू मंदिर ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख 51 हज़ार रुपए दान किए है।
यह भी पढ़ें : केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की पहल पर सीतानगर के महंत ने दिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपए
यह राशि कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर अपर कलेक्टर आनंद कपोरिहा को सौंपी गई इस अपसर पर मंदिर कमेटी के ट्रस्टी लोगो की उपस्थिति रहीं।
![]() |
फ़ोटो : बहू मंदिर दमोह |
इसके पहले ट्रस्ट द्वारा 22 मार्च को सेनेटाइजर ओर हाथ धोने के लिए पानी की टंकी बाहर रखीं गई थी, मंदिर में 24 घंटे दर्शन करने वालो के लिए साफ़ पानी की व्यवस्था की गई थी।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।